वहीं शांति बनाए रखने को लेकर आंदोलनकारियों से की अपील
दिल्ली (Delhi). राजधानी में मची हिंसा पर अब सियासत तेज हो रही है. किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया है कि राजनीतिक पार्टियों के लोग किसान आंदोलन में शामिल होकर गड़बड़ी कर रहे हैं. वहीं स्वराज अभियान के प्रमुख और किसानों के प्रतिनिधि योगेंद्र यादव ने किसानों से अपील की है कि वे कोई ऐसा काम न करें जिससे किसान आंदोलन बदनाम हो.
जानकारी के अनुसार किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना है कि गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों की पहचान है. राजनीतिक दलों के लोग हैं, जो आंदोलन को खराब करने की कोशिश में जुटे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने जब राकेश टिकैत से पूछा कि आरोप लग रहे हैं कि प्रदर्शन किसान नेताओं के हाथ से निकल चुका है, तो उन्होंने कहा कि हम सब शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे हैं. जो लोग अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे चिह्नित हैं.
वहीं दूसरी ओर योगेंद्र यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘देश के किसान आंदोलन की इज्जत आपके साथ में हैं. कुछ ऐसा न हो कि किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचे.” उन्होंने कहा मैं शाहजहांपुर में हूं. यहा रैली व्यवस्थित और अनुशासित तरीके से रैली चल रही है. मुझे सूचना मिली है कि तीन-चार जगहों पर बैरिकेड्स तोड़े गए हैं और किसान दूसरे इलाकों में घुस गए हैं. मैं अपील करना चाहता हूं कि जो रूट तय किया गया था उसी पर चलें. किसान शांति से प्रदर्शन करेंगे तभी जीतेंगे. अगर शांति टूटेगी हमारी ताकत टूटेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक हिंसा की बात है मैंने पहले ही कह दिया था कि सिंघु बॉर्डर पार जो लोग हैं वो हमारे संगठन का हिस्सा नहीं है. वह इस तरह की शरारत कर सकते हैं.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाना था. जिसके लिए किसानों को अनुमति भी दी गई थी. लेकिन इस मार्च में देशभर से शामिल होने आए किसानों ने वादा खिलाफी करते हुए दिए गए समय से पहले ही सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए. जिसके बाद से शुरू हुई पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प ने धीरे-धीरे बड़ा ही उग्र रूप ले लिया. जिसके कारण पूरे दिल्ली में हिंसा का माहौल है.