दिल्ली: सोमवार को हापुड़ के धनौरा गांव में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और उन्होंने किसानों से केंद्र के कृषि कानूनों के मुद्दे पर बातचीत की. टिकैत ने कहा राजनाथ सिंह को बहुत तजुर्बा है और हमे उनपर विश्वास है. नरेश टिकैत ने दावा किया उन्हें किसानों के हितों के मुद्दे पर बोलने नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है की राजनाथ सिंह को बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। कृषि कानून राष्ट्री
किसान नेता राकेश टिकैत ने दवा किया है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर भी शिकंजा कसा हुआ है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को सही बात बोलने की छूट दी जाए उन्हें काफी तजुर्बा है. वो भी दोनों तरफ से फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में भी खलबली का माहौल है. यही हाल रहा तो करीब सौ सांसद एकदम से टूटेंगे.
यहां भी पढ़ें: ब्रिक्स मेजबानी के मुद्दे पर चीन ने किया भारत का समर्थन, क्यों दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा चीन
टिकैत का कहना है कि हमने पहले ही बोला था, कि गांवों में माहौल खराब है. हमने पहले ही संजीव बालियान से मना किया था. उनकी सरकार में उनका विरोध हो रहा है तो यह अच्छी बात नहीं है. सरकार ने गलती की है तो सरकार को ही आगे आना होगा. किसान नेता का कहना है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों पर अपनी जिद छोड़ दे, किसान बातचीत को तैयार हैं. बशर्ते, सरकार तीनों कानून वापस ले और एमएसपी पर कानून बनाए. बिना इन शर्तों को पूरा किए किसान पीछे नहीं हटेंगे