दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण भारत के तीनों राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ में ले रखी है लेकिन वे इस दौरे पर वो काफी अलग नजर आ रहे है. साउथ इंडिया में राहुल गांधी का अंदाज और लुक काफी बदला नजर आ रहा है. कुर्ता-पैजामा पहने वाले राहुल गांधी इन दिनों जींस-टीशर्ट और हाफ शर्ट पहने नए-नए रूप में नजर आ रहे हैं. कभी वे मछुआरों के साथ तैराकी करते नजर आ रहे है और भीगे हुए टी-शर्ट में उनके सिक्स पैक्स एप्स को लोग काफी पसंद कर रहे है और लोग उनकी फिटनेस की भी काफी तारीफें कर रहे है.
सोमवार को राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में रोड शो के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. जहां उन्होंने मुलगामुदुबन के सेंट जोसेफ मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में राहुल गांधी ने बच्चों के साथ बातचीत की और टीचर्स और बच्चों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया. इसी दौरान राहुल गांधी ने एक युवा छात्रा के साथ पुशअप्स भी किया. राहुल गांधी ने 9 सेकंड में 13 पुशअप्स लगाए और स्कूली छात्रओं के साथ संवाद भी किया.
ये भी पढ़ें – चीन की ‘ वन चाइन पॉलिसी’ को रद्द करने की तैयारी में अमेरिका, संसद में पेश हुआ बिल
राहुल गांधी चुनाव प्रचार के दौरान ‘विलेज कुकिंग’ शो को ज्वाइन कर सदस्यों का हौसला बढ़ाते नजर आए. राहुल गांधी ब्लू टी-शर्ट पहने बेहद खुश नजर आए और पूरे शो के दौरान वो लोगों से बातचीत करते नजर आए. बिरायनी बनाने में उन्होंने रसोईयों की मदद भी की . उन्होंने रायता भी तैयार करने में मदद की और बहुत सारे तमिल शब्दों का भी इस्तेमाल किया. राहुल ने जमीन पर बैठकर केले के पत्ते पर बिरायनी का मजा लिया.