दिल्ली (Delhi). दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के कारण मचे उत्पात पर अब राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. कांग्रेस नेता ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को कहा है. साथ ही राजधानी में चल रही हिंसा पर चिंता जताई है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा “हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!”. इसके अलावा दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की ओर से भी ट्वीट कर अपील की गई है कि हिंसा को रोक दें, हिंसा से कोई भी हल नहीं निकलेगा.
बता दें कि राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर रैली ने उग्र रूप ले लिया है. जानकारी के मुताबिक दर्जन भर ट्रैक्टरों में सवार आंदोलनकारी लाल किला परिसर में पहुंच गए और वहां प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं, किसानों ने उस जगह अपना झंडा लगा दिया है जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं. हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवान भी मौके पर हैं. वहीं राजधानी में मचे उत्पात के कारण जीटी करनाल रोड, आउटररिंग रोड, बादली रोड मधुबन चौक, नरेला रोड पर ट्रैफिक जाम रहा. इन रास्तों पर न निकलने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24 रोड और नोएडा लिंक रोड पर भी भारी जाम लग गया है.