दिल्ली (Delhi). किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी ने फिर अपने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि जिन किसानों के बेटे बार्डर पर अपनी जान बिछाते आए हैं, उन्हें दिल्ली आने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली सीमा पर कीलें बिछाई हैं.
गौरतलब है कि राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. शनिवार को कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इसी के चलते राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, “देश की सीमा पर जान बिछाते हैं जिनके बेटे, उनके लिए कीलें बिछाई हैं दिल्ली की सीमा पर. अन्नदाता माँगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार!”
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 न्यायधीश होगें स्थायी, SC से मिली मंजूरी
बता दें कि किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कृषि कानूनों के खिलाफ खड़े होने वाले किसानों का आभार जताया है. ट्वीट में लिखा, किसान संघर्ष के 100 दिन समाधान तक आखिरी सांस तक संघर्ष करेगे। लड़ेंगे जीतेंगे #FarmersProtests100Days