दिल्ली (Delhi): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट पेश किया. इस दौरान उनकी ओर से कई बड़े एलान किए गए. जिसको लेकर ट्वीटर पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए बजट पर निशाना साधा है. उन्होनें सरकार की ओर से देश की संपत्ति पूंजीपतियों को सौंप देने की बात कही है.
राहुल गांधी ने लिखा, गरीबों के हाथों में नगदी की बात तो भूल ही जाइए. मोदी सरकार अपने पूंजीपति दोस्तों के हाथ में देश की संपत्ति सौंपने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है.
राहुल गांधी ने कई बार सरकार से गरीबों के हाथों में सीधे नगदी ट्रांसफर करने की बात कही है. उनका कहना है कि अगर गरीब के हाथ में नगदी होगी तो वह उसे खर्च करेगा. जिससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी. बता दे कि बजट पेश होने से पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बजट में सरकार को किसानों, मजदूरों को रोजगार देने का प्रावधान करना चाहिए. मिडिल सेक्टर के उद्योगों को मदद देनी चाहिए ताकि नई नौकरियां पैदा हो सकें. इसके अलावा स्वास्थ्य और रक्षा सेक्टर में भी ध्यान देनी की बात कही थी.