दिल्ली (Delhi). कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के चलते तमिलनाडू के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. जहां शनिवार को उन्होंने थुथुकुडी में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और RSS पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान RSS पर संस्थागत संतुलन बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, RSS हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ और बर्बाद कर रही है.
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और आरएसएस पर कई हमले किए. उन्होंने कहा, संस्थाओं के बीच संतुलन बिगड़ता है तो राष्ट्र अशांत होता है। पिछले 6 सालों से सभी संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया जा रहा है. दुख है कि भारत में लोकतंत्र मर गया है क्योकि एक संस्था RSS हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ और बर्बाद कर रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मैं करप्ट नहीं हूं इसलिए बीजेपी 24 घंटे मुझपर हमला करती है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान सवाल-जवाब सेशन के दौरान प्रधानमंत्री पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को बड़े उद्योगपतियों को फायदा दिलाने वाला और गरीब जनता के लिए बेकार बताया. उन्होंने कहा, ‘सवाल ये नहीं है कि प्रधानमंत्री उपयोगी हैं या बेकार हैं. बल्कि सवाल ये है कि वे किसके लिए फायदेमंद हैं और किसके लिए बेकार.’ राहुल ने आगे कहा, प्रधानमंत्री सिर्फ दो लोगों के लिए फायदेमंद हैं, जो हैं ‘हम दो हमारे दो’. जो कि प्रधानमंत्री को अपनी आय और दौलत बढ़ाने के लिए उपयोग कर रहे हैं. जबकि गरीबों के लिए वे बेकार हैं.