दिल्ली (Delhi). रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को राज्यसभा में भारत-चीन की सीमा पर चल रहे गतिरोध को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि पैंगॉन्ग पर चीन से समझौता है, दोनों देशों की सेनाएं वहां से हट रही हैं. रक्षामंत्री की बात पर राहुल गांधी का बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री से सवाल किया है कि ‘मोदी ने भरतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया?’
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है, यह सच्चाई है. मोदी जी इसका जवाब दें. मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है. जो रणनीतिक क्षेत्र है वहां चीन आकर बैठा है. उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला. पीएम मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए. क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया?
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया नियमों पर संशोधन का किया ऐलान
राहुल ने आगे कहा, हमारी जमीन फिंगर-4 तक है. पीएम मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है. प्रधानमंत्री डरपोक हैं, जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते. वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं. वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं. भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं.