दिल्ली: (Delhi) गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा पर राहुल गांधी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लाल किले के अंदर 50 किसानों को किसने जाने दिया. क्या इसे रोकना गृह मंत्रालय का कार्य नहीं है. होम मिनिस्टर से पूछिए इसके पीछे क्या आइडिया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 5 बिजनेसमैन के लिए काम करते हैं. नोटबंदी उनके लिए लाए, GST उनके लिए लाए, किसान कानून भी उनके लिए लाए.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने राकेश टिकैत के समर्थन का किया ऐलान
राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को पीछे हटने की जरुरत नहीं है. हम उनकी पूरी तरह से मदद करेंगे. पीएम मोदी को यह नहीं समझना चाहिए कि ये सब खत्म हो जाएगा. ये शहरों से गांवों में जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कृषि कानून के तीन बड़े नुकसान भी बताए. पहला ये बाजार प्रणाली व मंडी सिस्टम को खत्म कर देगा. दूसरा इसके चलते देश के तीन-चार बड़े बिजनेसमैन जितना चाहे अनाज स्टोर कर सकेंगे, इससे किसान प्रभावित होंगे. तीसरा इससे किसानों को ये कानून कोर्ट का रास्ता अपनाने का हक नहीं देता.