दिल्ली (Delhi). भारत और चीन के बीच चल रहे मौजूदा विवाद के बीच अब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाता जा रहा है और प्रधानमंत्री अबतक शांत हैं.
दरअसल, राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चीन भारत की सीमा में अपना दखल बढ़ाता जा रहा है. ‘मिस्टर 56’ ने महीनों से चीन शब्द नहीं बोला है. हो सकता है वे ‘चीन’ शब्द बोल कर इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
इसके अलावा राहुल ने तमिलनाडु की एक सभा का वीडियो भी शेयर किया हैं. इसमें उन्होंने लिखा है कि भारत की शक्ति मजबूत अर्थव्यवस्था, रोजगार से सक्षम युवा और सामाजिक सौहाद्रता में है. मिस्टर मोदी ने अपने पूंजीपति मित्रों की मदद करने के बजाय किसानों, मजदूरों और कामगारों की मदद की होती तो चीन के पास हमारी जमीन लेने की हिम्मत नहीं होती.’
सुरजेवाला ने भी प्रधानमंत्री को घेरा:
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार से मामले पर हालात स्पष्ट करने को कहा है. सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी, देश की सीमा में चीनी अतिक्रमण व घुसपैठ को लेकर आपकी रहस्यमयी चुप्पी दुश्मन के हौसले बढ़ा रही है. चीन से डरें मत, पूरा देश मज़बूती से लड़ेगा. साफ़ बताएं, हालात क्या हैं? राष्ट्रीय सुरक्षा लुका छिपी का खेल नहीं है, हालात गंभीर हैं. देश को विश्वास में लें.
क्या है भारत-चीन के बीच चल रहा विवाद:
बता दें कि कांग्रेस ने यह ट्वीट्स भारत और चीनी सैनिकों के बीच 20 जनवरी 2021 को एलएसी के नाकूला क्षेत्र में झड़प की घटना के संदर्भ में किया है. बताया जा रहा है कि सिक्किम के नाकूला में चीनी सेना ने सीमा की स्थिति में बदलाव की कोशिशें की थीं. साथ ही सीमा में घुसने के भी प्रयास किए थे. जिसके बाद भारतीय और चीनी सैनिकों में झड़प हुई और भारतीय सैनिकों ने उन्हें घुसने से रोक दिया था. खबरों के अनुसार इस दौरान चार भारतीय और 20 चीनी सैनिक घायल भी हुए थे.