दिल्ली: (Delhi) कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खास दोस्त सतीश शर्मा का अंतिम संस्कार हो चुका है. अपने पिता के दोस्त के सम्मान में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नंगे पैर पार्थिव शरीर को कंधा दिया. शुक्रवार को दिल्ली में कैप्टन सतीश शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया.
इस दौरान राहुल गांधी ने कैप्टन सतीश शर्मा के पार्थिव शव को कंधा दिया. कांग्रेस नेता कैंसर से पीड़ित थे और बुधवार को गोवा में उनका निधन हो गया था. दयानंद मुक्ति धाम में सतीश शर्मा को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. कैप्टन सतीश शर्मा को गांधी परिवार का नजदीकी माना था.
ये भी पढ़ें: क्या टल जाएगी शबनम की फांसी? राज्यपाल से दोबारा लगाई दया याचिका की गुहार
कैप्टन शर्मा नरसिम्हा राव की सरकार में 1993-1996 में पेट्रोलियम व प्राकृतिक मंत्री थे. कैप्टन सतीश शर्मा पेशे से कमर्शियल पायलट थे. वह रायबरेली व अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. कैप्टन सतीश शर्मा तीन बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे और तीन बार राज्यसभा सदस्य भी बने.