दिल्ली : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैंने तो पहले ही चेताया था कि कोरोना संक्रमण देश के लिए अभी भी एक बड़ा खतरा है इसलिए आप सभी सावधानी बरतें, मास्क जरूर लगाएं और कोविड संबंधित नियमों का पालन करें. राहुल गांधी पहले भी देश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें – बीजेपी सांसद की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश , पति पर लगाए गंभीर आरोप
इसी के साथ राहुल ने एक ग्राफ भी शेयर किया है, जो इस हफ्ते के कोरोना मामलों को दर्शाता है. इस ग्राफ के अनुसार पिछले हफ्ते से कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और 118 लोगों की मृत्यु हुई. इस साल के सबसे ज्यादा केस पिछले 24 घंटों में सामने आए है और दिन-प्रतिदिन ये आकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,785 हो गई है.