दिल्ली (Delhi). कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले दो महीनों से आंदोलन पर बैठे हैं. इस बीच लगातार सरकार की ओर से किसानों को रोकने के लिए कई कमद उठाए जा रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस की ओर लगातार प्रधानमंत्री पर कई सवाल उठाए गए हैं. मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने फिर एक बार ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री पर प्रहार किया है.
दरअसल पुलिस की ओर से दिल्ली बॉर्डर पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. जिनकी तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रही हैं. मंगलवार को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों ने ये तसवीरें शेयर करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. प्रिंयका ने अपने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?
वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने भी दिल्ली बार्डर पर पुलिसिया इंतजाम की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रधानमंत्री पर प्रहार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए दिवार नहीं, ब्रीज बानाने की बात कही है. उन्होंने लिखा, “भारत सरकार, पुलों का निर्माण करें, दीवारों का नहीं!”