दिल्ली: (Delhi) टुलकिट मामले में गिरफ्तार हुई युवा आंदोलनकारी दिशा रवि के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने विरोध करते हुए उसकी तुरंत रिहाई की मांग की है. इस पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा था कि 21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है. किसानों का समर्थन अपराध नहीं है. यहीं बात आप विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भी कही.
राघव चड्ढा ने कहा कि इतनी ताकतवर मोदी सरकार 21 साल की लड़की से इतना डरती है कि पुलिस भेजकर उसे अरेस्ट करा लिया. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर एक दिन के लिए भी किसी की अभिव्यक्ति से खिलवाड़ होता है तो वह संविधान और देश के विरुद्ध है. राघव चड्ढा ने कहा कि आपातकाल के दौरान जिन बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी. उसे आज वह बड़े गर्व से बताते हैं, लेकिन जब खुद किसानों के लिए आवाज उठाने वाले एक लड़की को अरेस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Toolkit Case: दिल्ली पुलिस का दावा, जूम मीटिंग के जरिए रची थी साजिश
उन्होंने देश के युवाओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि आज देश में जारी अघोषित आपातकाल के विरुद्ध सभी को साथ आने की जरुरत है. दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए राघव ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि दिशा रवि ने ऐसा क्या अपराध कर दिया है. क्या सरकार के खिलाफ आवाज उठाना देश का विरोध है.