दिल्ली: 26 जनवरी को दिल्ली में हुए ट्रेक्टर रैली हिंसा के कारण पंजाब में स्तिथि तनावपूर्ण बनी हुई है. पंजाब के कई किसान बढ़ चढ़ कर किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं. पंजाब के हालात देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है.
CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए उसपर चर्चा करने के लिए हमने 2 फरवरी को सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है. बता दें की सीएम ने 26 जनवरी को हुए मामले पर किसानों के खिलाफ निकाले गए लुकआउट नोटिस पर भी एतराज जताया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों को फ्लाइट रिस्क के खतरे में देखना न केवल अतार्किक है, बल्कि निंदनीय है. उन्होंने कहा कि उन सब में ज्यादातर छोटे किसान हैं जिनके पास जोतने के लिए जमीन भी कम है.
यह भी पढ़े: किसान रैली को लेकर गलत पोस्ट कर फंस गए थरूर, केस दर्ज
सीएम ने कहा की किसान विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी नहीं हैं, जो पिछले सालों में अरबों रूपए लेकर भाग गए हैं. अमरिंदर सिंह ने सरकार से विनती की वह दिल्ली पुलिस को तुरंत लुकआउट नोटिस वापस लेने का निर्देश दें. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में फाइल की गयी. FIR पर भी सवाल उठाए कहा बिना किसी सबूत के किसानों के खिलाफ केस दर्ज कैसे किए गए हैं.