दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंहगाई को लेकर सरकार पर अनोखा तंज कसा है. उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए कहा कि आमजन की परेशानी को किया दरकिनारा, इस बार बहानों की बौछार.
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, महंगाई बढ़ने पर भाजपा सरकार के बहाने.. सर्दी के कारण दाम बढ़े, पिछली सरकारों का दोष, लोग कम यात्रा करें इसलिए टिकट क दाम बढ़े. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर हमारा नियंत्रण नहीं है. आमजन की परेशानी क किया दरकिनार, इस बार बहानों की बाछौर.
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में जारी पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़, हेलिकॉप्टर से भेजे गए कमांडो
आपको बताते दें कि 2021 में अभी तक तकरीबन 13 से 14 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके है. इसके अलावा रसोई गैस के दामों में भी काफी वृद्धि हुई. आम बजट में भी पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट बढ़ा दिया गया था, जिससे आम आदमी की जेब पर काफी बोझ बढ़ गया. जनता और विपक्ष के विरोध के बावजूद सरकार ने पेट्रोल-डीजल क दामों कोई कटौती नहीं की लेकिन अब जब कई राज्यों में चुनाव होने वाले तब सरकार अपना वोट बैंक बचाने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की घोषणा कर रही है.