दिल्ली: टूलकिट मामले में गिरफ्तार हुई 21 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि के मामला में अब सियासत गरमाती जा रही है.सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अब इस मामले में ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है.
प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले है हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.
प्रिंयका गांधी वाड्रा के अलावा शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया. प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि हमारे युवा आज के विषयों पर जानकारी के साथ अपनी राय रखते हैं और सोशल माडिया एक ऐसा प्लेटफॉम है जो उन्हें अपनी बात कहनी का मौका देता है, लेकिन भारत सरकार इसे गुनाह मान रही है. हमारे युवा हमारा भविष्य है, ना की कमजोरी.
इसके अलावा कई अन्य हस्तियों कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, जयराम रमेश जैसे लोगों ने दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की है.
दरअसल किसान आंदोलन से जुड़े मामले में दिशा को गिरफ्तार किया गया है. बीते दिनों पहले क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग किसान आंदोलन को लेकर जो ट्वीट किया था, उसमें जिस टूलकिट का इस्तेमाल हुआ था आरोप है कि उसे एडिट दिशा ने किया था और उसमें कुछ इनपुट भी डाला था. दिल्ली पुलिस ने दिशा को पांच दिन के लिए हिरासत में लिया है.अब इस कड़ी में निकिता जैकब की नाम भी सामने आ रहा है. दिल्ली पुलिस निकिता की तलाश में लगी हुई है.