दिल्ली (Delhi). उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस अपनी पैठ बनाने में लगी है. इसी के चलते मंगलवार को कांग्रेस ने मथुरा में महापंचायत का आयोजन किया. जहां प्रियंका गांधी ने किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा पर वार किया. उन्होंने कहा, ‘गोवर्धन पर्वत को बचाकर रखें, कल का कुछ पता नहीं कहीं सरकार इसे ना बेच दे’.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मथुरा के पालीखेड़ा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों की महापंचायत को संबोधित किया. प्रियंका ने यहां पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पीएम सिर्फ अहंकारी ही नहीं बल्कि कायर भी हैं. उन्होंने कहा, ‘मथुरा की धरती अहंकार को तोड़ती है. भगवान श्रीकृष्ण ने अहंकार में डूबे श्रीइंद्र देवजी के अहंकार को तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाकर इस धरती के लोगों की रक्षा की थी. पीएम भी अहंकारी हैं, उनका अहंकार भी श्री कृष्ण ही तोड़ेंगे’.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शुरू किया वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर