दिल्ली: (Delhi) सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बिजनौर में किसान महासभा को संबोधित किया. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? माना भलाई के लिए कानून बनाए हैं, लेकिन जब वो नहीं चाहते तो कानून को वापस लो. प्रियंका ने कहा कि क्या मोदी सरकार जबरदस्ती किसानों की भलाई करेगी.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आपको इस बात की उम्मीद होती है कि वो नेता आपकी समस्याओं को उठाएगा व आपकी बात की सुनवाई होगी. किसानों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी को दो-दो बार क्यों पीएम बनाया. लोगों के मन में भरोसा रह होगा कि वो आपके लिए काम करेंगे. पहली बार मोदी सरकार आई तो बड़ी-बड़ी बातें हुईं.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फेसबुक और व्हाट्सएप को नोटिस, नई प्राइवेसी पॉलिसी पर पूछा सवाल
उन्होंने सवाल किया कि 2017 से यहां गन्ने का दाम ही नहीं बढ़ा है. पीएम ने किसानों का बकाया पूरा नहीं किया, जबकि अपने लिए 16 हजार करोड़ में हवाई जहाज खरीद लिया है. मोदी सरकार जो कानून लाई है, उससे उद्योगपति जमाखोरी कर सकते हैं. प्रियंका ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा क पीएम मोदी अमेरिका, चीन व पाकिस्तान जा सकते हैं, लेकिन दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठे किसानों से नहीं मिल सकते हैं. पीएम ने किसानों का मजाक उड़ाया और उन्हें आंदोलनजीवी व परजीवी बताया.
ये भी पढ़ें: नजदीक आ रहा है बिग बॉस 14 का फिनाले, जानें कितनी होगी इनाम की राशि
प्रियंका गांधी ने कहा कि जिन लोगों ने आपको सत्ता पर बैठाया है उनका आदर करना चाहिए व इन कानूनों को वापस लेना चाहिए. इस सरकार के कार्यकाल ने गरीबों व किसान की कमर तोड़ दी है व अमीरों की मदद की है. भाषण के अंत में प्रियंका गांधी ने किसान आंदोलन में जिन किसानों की मौत हुई उनके लिए 2 मिनट का मौन भी रखवाया.