दिल्ली (Delhi). मानहानि केस से बरी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रिया रमानी ने अपनी जीत को महिलाओं की जीत बताया है. उनके साथ-साथ महिला अधिकार समूह भी इसे महिलाओं की जीत के तौर पर देख रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रिया ने जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैं शानदार महसूस कर रही हूं, मेरे सच को क़ानून की अदालत ने स्वीकार किया है. ये वास्तव में बड़ी बात है. मेरी जीत से महिलाओं को खुलकर बोलने का हौसला मिलेगा और ताक़तवर लोग पीड़िताओं को अदालत में घसीटने से पहले दो बार सोचेंगे.’
इसके अलावा देश में महिलाओं के लिए काम कर रहे ट्विटर समूह मी टू इंडिया ने भी ट्वीट किया है. समूह ने ट्वीट में लिखा, ‘अभी कुछ भी कहने के लिए शब्द नहीं हैं. बस आंख में आंसू हैं और रौंगटे खड़े हो रहे हैं. सभी के साथ एकजुटता. हम प्रिया रमानी की हिम्मत के आभारी हैं.’
यह भी पढ़ें: बढ़ रहा दिल्ली का तापमान, ‘बहुत खराब श्रेणी’ में फिर पहुंची हवा
बता दें कि पूर्व केंद्रिय मंत्री एमजे अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी पर मानहानी का दावा ठोका था. जिसमें दिल्ली की एक अदालत ने आज उन्हें बरी कर दिया है. अदालत ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा, ‘किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा की सुरक्षा किसी के सम्मान की क़ीमत पर नहीं की जा सकती है.’