दिल्ली (Delhi). कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत 1 मार्च से हुई. जिसके अंतर्गत 60 की उम्र से ज्यादा और 45 साल से ज्याद उम्र वाले, वो लोग जो गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें कोरोना का टीका लग रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री की मां हीराबेन को भी कोरोना का टीका लगाया गया. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी.
बता दें कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज मेरी मां ने कोरोना टीके की पहली डोज ले ली है. मैं आप सभी से आग्रह कर रहा हूं कि अपने आसपास मौजूद कोरोना का टीका लगवाने वाले पात्र लोगों की टीका लगवाने में मदद करें और उन्हें प्ररित करें.’