दिल्ली (Delhi). कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इस चरण में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी टीका लगेगा. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण कब शुरू होगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फेज में 50 साल से ज्यादा और गंभीर बिमारियों से जूझ रहे लोगों को टीका लगाया जाएगा.
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था. जिसके बाद से ही इस पर कई सवाल उठने लगे थे. विपक्ष की ओर से लगातार वैक्सीन के सुरक्षित होने को लेकर प्रधानमंत्री को घेरे में लिया गया. विपक्ष का कहना था कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले प्रधानमंत्री को खुद लगवानी चाहिए, जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट्स तो नहीं हैं. जिसके बाद अब लोगों का भरोसा वैक्सीन पर बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों को दूसरे चरण में टीका लगाया जाएगा. इस चरण में देश के ज्यादा तर नेताओं को वैक्सीन लग जाएगी.
जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें सभी फ्रंटलाइन वर्कस को कोरोेना की वैक्सीन लगाई जा रही है. रिपोर्टस के अनुसार कोविड के केसेज़ में लगातार कमी हो रही है. पिछले छह महीनों में अब एक्टिव केसेज़ की संख्या अब दो लाख से कम हो गए हैं.