दिल्ली(Delhi). भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने बहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. जीत के बाद से ही हर तरफ टीम की तारीफों के पुल बांधें जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी चोट होने के बावजूद मैदान में डटे रहे और जीत हासिल कर इतिहास रचा.
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी के 18वें दीक्षांत समारोह में मौजूद 1200 छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का खेल दृष्टिकोण में बदलाव का एक बड़ा उदाहरण है. पहला टेस्ट हारने के बाद भी उन्होंने लड़ना जारी रखा. कुछ खिलाड़ी कम अनुभवी हो सकते हैं, लेकिन उनकी बहादुरी कम नहीं थी.
बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने पीठ में दर्द के बाद भी सिडनी में तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन हनुमा विहारी के साथ 62 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भी भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी सीरीज के बीच चोटिल हो गए थे. जिसके बाद सभी को भारत का इस टेस्ट सीरीज में जीतना मुश्किल लग रहा था लेकिन खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने इतिहास रच दिया है.