दिल्ली: दिल्ली में गर्मी के मौसम में पानी उपलब्ध करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने तैयारी शुरू कर दी है. पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण (SCADA) जल निगरानी प्रणाली केंद्र से पानी वितरण और पानी का अनावश्यक उपयोग पर कड़ी नजर राखी जाएगी. इससे जल शोधन सयंत्रों में काम सही से किया जा सकेगा. दिल्ली के जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने वरिष्ठ अधिकारीयों के सतह मंगलवार को केंद्र का निरिक्षण किया. उन्होंने अधिकारयों को गर्मी के लिए जल आपूर्ति का निर्देश दिया. उपाध्यक्ष ने कहा की चारों तरफ जमीन से घिरे होने के कारण दिल्ली में पानी की आपूर्ति के लिए लिमिटेड संसाधन हैं. इसलिए जल के संरक्षण पर ध्यान देने की जरुरत है. दिल्ली में गर्मी में पानी की मांग भट बढ़ जाती है, इसे ध्यान में रखते हुए जल बोर्ड को तैयारी करनी चाहिए.
उन्होंने कहा की डीजेबी प्रतिदिन 935 मिलियन गैलन पिने योग्य पानी का उत्पादन करता है. पानी संरक्षण के लिए फ्लो मीटर लगाकर पानी की मात्रा को नापना आवशयक है. अभी तक कुल 3,192 फ्लो मीटर लगाए जा चुके हैं. और इन्हे SCADA केंद्र के साथ जोड़ने का काम चल रहा है.
लगभग 3200 फ्लो मीटर लगाए जाने हैं, जल्द से जल्द इस काम को पूरा कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का लक्ष्य दिल्ली के प्रत्येक घर में 24 घंटे जल आपूर्ति करने का है. इस सपने को पूरा करने के लिए वो खुद जल के उत्पादन और प्रदूषण के स्तर की व्यक्तिगत तरीके से निगरानी करेंगे.