दिल्ली (Delhi). राहुल गांधी ने आज एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से लगाई गई एमरजेंसी को लेकर बात की थी. जिस पर लगातार बड़े नेता टिप्पणियां कर रहे हैं. राहुल गांधी के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी टिप्पणि की है. उन्होंने राहुल के इस बयान को हास्यास्पद बताया है.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि राहुल गांधी का यह बयान काफी हास्यास्पद है. सच्चाई ये है कि इमरजेंसी के दौरान उस वक्त की सरकार ने सारे संगठनों को कमजोर किया था. एमपी, एमएलए को गिरफ्तार किया, लगभग सारी पार्टियों को बैन किया और तो और अखबारों को भी बंद किया गया था. जावडेकर ने कहा कि राहुल गांधी को RSS को समझने में काफी समय लगेगा. RSS दुनिया में देशभक्ति की सबसे बड़ी पाठशाला है.
बता दें कि राहुल गांधी ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल पर बात की. उन्होंने कहा, 1975 में इंदिरा गांधी की तरफ से लगाई गई इमरजेंसी एक गलती थी. लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य से बिलकुल अलग था. क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास नहीं किया और आज जो हो रहा है, वो उससे भी बुरा है.