दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने रविवार को ट्विट करके कहा कि कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे सभी देशों से धैर्य रखने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी को भारत की जरूरतों को प्राथमिकता देने के लिए निर्देश दिया गया है. भारत की आवश्यकताओं को पूरा करने के अलावा कंपनी बाकी देशों की भी जरूरतों को भी पूरा करने की कोशिश कर रही है. इससे पहले भी सीरम इंस्टीट्यूट हर महीने सात से आठ करोड़ खुराक बनाता है और भारत और विदेशों में वितरण के लिए योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़े – पंतजलि की कोरोना दवा पर WHO ने सर्टिफिकेट देने की बातें से किया इनकार, जानें क्या कहा
पूनावाला ने कहा – कई देशों ने भारत और प्रधानमंत्री कार्यालय से सीरम इंस्टीट्यूट से उनके देशों को टीके की आपूर्ति करने के लिए आग्रह किया है और हम वे सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पहले हमें अपनी जनसंख्या और देश का भी ध्यान रखना है. हालांकि भारत ने कई देशों को टीके की खेप पहुंचाई है . कुछ जरूरतमंद देशों की भी भारत ने मदद की है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक एक करोड़ दस लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
हालांकि अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट में आग भी लग गई थी लेकिन कोरोना की खुराक बनाने वाली बिल्डिंग कोई नुकसान नहीं हुआ था. एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के कोरोना टीके को सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड नाम से तैयार किया है, जिसे WHO ने भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी.