दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत को लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में राजनीति तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि वे कोलकाता पुलिस में नेताजी के नाम से ‘नेताजी’ के नाम से एक नई बटालियन बनाएंगी.
दरअसल शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया. बजट पेश करते समय ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस फोर्स में नेताजी बटालियन का गठन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के श्रद्धांजलि के तौर पर राज्य स्तर पर आयोग बनाना चाहती है. आगे उन्होंने कहा, “ हम हर जिले में जय हिंद भवन और न्यूटाउन में आजाद हिंद स्मारक बनावाएंगे.”
पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. इसके लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उससे तृणमूल कांग्रेस काफी भड़की हुई है और बीजेपी पर विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है. 23 जनवरी को भी नेताजी की 125वीं जयंती पर ममता बनर्जी ने पदयात्रा निकाली थी, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बंगाल जाकर नेताजी की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.