दिल्ली: (Delhi) यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक दिव्यांग महिला ने आरोप लगाया है उन्होंने स्थानीय पुलिसकर्मियों की गाड़ी में 10-15 हजार रुपये में डीजल डलवा दिया है, जिससे कि वो उसकी नाबालिग लड़की की तलाश कर सकें. पिछले महीने एक रिश्तेदार ने उनकी लड़की का अपहरण कर लिया था.
दरअसल ये महिला सोमवार को उन पुलिसकर्मियों की शिकायत लेकर कानपुर पुलिस प्रमुख के पास पहुंची. कमिश्नर ऑफिस के बाहर मीडिया से बातचीत में गुडिया नाम की महिला ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस उनकी सहायता नहीं कर रही थी. बुजुर्ग ने बताया कि पुलिसवाले कहते रहते हैं कि हम तलाश रहे हैं. कई बार वो मेरा अपमान करते हैं, मेरी बेटी के कैरेक्टर पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि उसकी ही गलती होगी. इतना ही नहीं पुलिसवाले कहते हैं कि हमारी गाड़ी में डीजल डलवाइए तब हम आपकी बेटी को ढ़ूंढने जाएंगे.
पीड़िता ने कहा कि काफी बार उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा जाता है. मैंने पुलिस को रिश्वत नहीं दी, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन हां, मैंने उनकी गाड़ियों में डीजल भरवाया है. उन्हें 3-4 बार पैसा दिया गया. उस पुलिस चौकीपर दो पुलिसकर्मी हैं. उनमें से एक मेरी सहायता कर रहे हैं जबकि दूसरे ने नहीं की. महिला का कहना है कि डीजल के पैसों के लिए उन्होंने रिश्तेदार से उधार लिया था.
वहीं मीडिया का वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ट्वीट में बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही हैं और लिखा गया है कि महिला की बेटी को ढ़ूंढ़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. दोषी पाई जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.