पुलिस ने एक हमलावर को किया ढेर जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार
दिल्ली (Delhi). उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफियाओं के घर में नोटिस चस्पा करने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और एक घायल है. हमला करने वाले बदमाशों में से पुलिस ने एक को मार गिराया है जबकि एक मुख्य आरोपी की तलाश अब भी जारी है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात सिढपुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के पास काली नदी के किनारे पुलिस और शराब तस्कर के बीच मुठभेड़ में गोलियां चली. जिसमें बदमाशों ने सिपाही देवेंद्र की हत्या कर दी और दरोगा अशोक के साथ मारपीट की और उन्हें घायल अवस्था में खेत में फेंक दिया. जिसके बाद बुधवार की सुबह तक फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम कासगंज में घटनास्थल पर पहुंच गई है और मौके से साक्ष्य जुटा रही है. आला पुलिस अफसर भी मौके पर क्राइम सीन की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: INS विराट को तोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
बता दें कि मंगलवार की देर रात कासगंज के गांव नगला धीमर में पुलिस शराब तस्कर मोतीलाल के घर नोटिस चस्पा करने गई थी. जहां पर मोतिलाल और उसके भाई एलकार ने पुलिस पर हमला कर दिया. गांव नगला धीमर में कच्ची शराब का काम होता है, जो पूरा मोतीलाल के अंडर में ही है. रिकॉर्ड के मुताबिक, मोतीलाल के खिलाफ 11 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिनमें से कुछ की हिस्ट्री शीट भी खुली है. एक साल पहले भी इसने पुलिस पर हमला किया था. वहीं भाई एलकार शराब के काम में इसका साथी था. गांव की काली नदी के पास ही इनका शराब का पूरा कारोबार चलता था.