दिल्ली : छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कड़ी मुठभेड़ चल रही है. भामरागढ़ तहसील के जंगलों में स्थित अबुजमाड़ पहाड़ी पर करीब 12 से ज्यादा समय से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसके लिए वायुसेना की अतिरिक्त कमांडो टुकड़ी को भेजा गया है . बताया जा रहा कि सुरक्षाबलों पर नक्सलियों की एक बड़ी तादाद ने हमला बोला है. ये भी पढ़ें - आयशा की मौत के बाद मुस्लिम धर्मगुरू ने की अपील, कहा- हमारे धर्म में दहेज नाजायज़
महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों और C60 कमांडो क बीच मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा कि 100 से अधिक नक्सलियों की सेना ने पुलिस पर हमला बोल दिया है. सुरक्षा के लिहाज से 270 पुलिसकर्मियों सहित नौ दलों को मौके पर मोर्चा संभालने के लिए भेजा गया है. फिलहाल एक जवान को घायल स्थिति में एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए लाया गया है. नक्सलियों की ओर से धुआंधार फायरिंग की जा रही है.