दिल्ली (Delhi): 26 जनवरी को होने वाली किसान रैली पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके अलावा उन्हें काबू करने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा. पुलिस की ओर से यह कदम तब उठाया गया जब किसानों ने वादा खिलाफी करते हुए दिए गए समय से पहले ही सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके कारण हंगामा मचा हुआ है.

बता दें कि दिल्ली से लगे सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार को पुलिस के अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए. जिसके बाद किसान कुछ समय तक मुकरबा चौके पर बैठे, लेकिन फिर उन्होंने वहां लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधक तोड़ने की कोशिश की. जिसके बाद किसानों के समूह पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां भी चार्ज कीं. वहीं इस घटना से जुड़े वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा समेत कई लोगों की ओर से इस घटना को लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं.