दिल्ली (Delhi). बॉलिवुड अभिनेता संदीप नाहर की आत्महत्या मामले में मुंबई के गोरेगांव की पुलिस ने फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल की है. पुलिस को मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं मंगलवार को उनके पिता और भाई का बयान दर्ज करने के बाद ही पुलिस मामले में अगला कोई कदम उठाएगी.
जानकारी के मुताबिक संदीप नाहर की सोमवार यानी 15 फरवरी को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि संदीप गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट में बेहोश पाए गए थे. उनकी पत्नी कंचन और दोस्त संदीप उनको नजदीकी अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. संदीप ने मौत से पहले फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर खुदखुशी करने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल:”दिल्ली सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर मुझे गर्व और संतोष है”
गौततलब है कि वीडियो में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों का ज़िक्र किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी और सास से बेहद परेशान होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वे मंटेली स्टेबल नहीं हैं और इसका कारण है उनकी पत्नी कंचन शर्मा और उनकी सास हैं. कंचन उन पर शक़ करती हैं और पुरानी बातों को लेकर संदीप से लड़ती हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि उनके जाने के बाद कोई कंचन का इलाज करवा दे. जिससे कि वो मेरे बाद जिसकी जिंदगी में जाए, उसे खुशियां ही दे.