दिल्ली: (Delhi) केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की वापसी व न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी की मांग को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों ने शनिवार दोपहर 12 बजे लेकर 3 बजे तक चक्का जाम का ऐलान कर रखा है. किसानों ने दिल्ली-एनसीआर को इससे बाहर रखा है लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है और 50,000 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC की परीक्षा देने वालों को मिलेगा एक और मौका, सुप्रीम कोर्ट ने दी सहमति
26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके तहत दिल्ली पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं. किसानों के चक्का जाम के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. इस दौरान बैरिकेडिंग पर पुलिस ने एक मैसेज लिखा हुआ है कि किसान की एंट्री बंद है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से मंडी हाउस, ITO, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, खान मार्केट, नेहरु प्लेस, केन्द्रीय सचिवालय व विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं.