दिल्ली (Delhi). उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में पीएफआई के दो सदस्यों को गुडंबा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों सदस्यों पर यूपी में बड़ा हमला करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. इन दोनों के नाम अनसद और फिरोज बताए जा रहे हैं.
एसटीएफ के अनुसार इन लोगों का देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले की साजिश करने का प्लान था. ये दोनों लोग बसंत पंचमी के दिन ही धमाका करने की फिराक में थे. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. यूपी पुलिस के अनुसार इन लोगों के निशाने पर हिन्दू संगठनों के कई बड़े नेता थे. एसटीएफ के मुताबिक, दोनों संदिग्धो से 16 एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्तौल, 7 कारतूस, 2 पेन ड्राइव, 12 रेलवे टिकट, पैन कार्ड, एटीएम, डीएल, आधार कार्ड बरामद हुए.
यह भी पढ़ें: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच विकल्प पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
वहीं पुलिस की ओर से किए गए इन दावों पर को पीएफआई ने नकारते हुए झूठी कहानी बनाने की बात कही है. पीएफआई ने कहा कि आतंकवादी हमले की बेतुकी और फर्ज़ी कहानी बनाकर अंशाद और फिरोज़ की गिरफ्तारी की गई है. जिसकी हम निंदा करते हैं. ये दोनों ही लोग केरल के रहने वाले हैं. जिन्होंने संगठन के विस्तार के लिए पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा किया था.