यूपी। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी कोयला माफिया उमेश सिंह के तीनों बेटों के नाम से बने चार मंजिला मकान को सिटी माल के रूप में बताया जा रहा था. अवैध रूप से चल रहे इस मॉल पर अभी जिला प्रशासन बुलडोजर चला हैं. बता दे जिला अधिकारी के आदेश पर अवैध रूप से निर्मित मॉल को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है. मॉल की अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है. एडीएम सीओ सिटी व कई थानों की फोर्स शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी चौराहे के समीप ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जुटी हुई है.
कोयला माफिया और त्रिदेव कंट्रक्शन के मालिक व माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी उमेश सिंह का आज प्रशासन ने भीटी में बने बिल्डिंग को ध्वस्त करा रही है. प्रशासन के इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच हुआ है. बतया जा रहा है कि जिला प्रशासन लगातार मुख़्तार और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई में जूता हुआ है.