दिल्ली (Delhi). देश में पिछले कुछ दिनों से कुछ राज्यों में कोरोना का संकट फिर से गहराने लगा है. जिसको लेकर आज प्रदानमंत्री मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Allahabad central university: कुलपति ने अज़ान से नींद में ‘खलल’ पड़ने को लेकर की शिकायत, डीएम को लिखी चिट्ठी
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री समय-समय पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करते रहते हैं. आज भी वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जिरए बैठक करेंगे. बता दें कि बुधवार की सुबह पिछले 24 घंटों में देश में कुल 28,903 नए केस दर्ज किए गए हैं. यह 11 दिसंबर, 2020 के बाद से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में केस सामने आए हैं.