दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को असम और बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. दोनों ही राज्यों में चुनावी माहौल बना हुआ है. अब देखना ये है कि प्रधानमंत्री इन दो राज्यों में किन- किन योजनाओं का शिलन्यास करेंगे. बीजेपी के मिशन बंगाल को देखते हुए इस डोरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री पीछे 16 दिनों में दूसरी बार दौरे पर जा रहे हैं. पार्टी को उम्मीद है की पीएम के इस दौरे से बंगाल में बीजेपी की कैंपेनिंग को मजबूती मिलेगी और योजनाओं की एलान से पार्टी को चुनाव में फायदा मिलेगा. असम और बंगाल में कभी भी विधानसभा के चुनाव घोषित हो सकते हैं.
बंगाल में आज पीएम मोदी की रैली है, जहाँ एक ओर भाजपा की रथयात्रा शामिल है, तृणमूल कांग्रेस भी अपने सारे हथकंडे अपना रही है सत्ता में बने रहने के लिए. असम और बंगाल में पीएम की रैली के लिए मंच तैयार कर दिए गए हैं. असम की तैयारी देखर नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “असम में अपर उत्साह देखकर ख़ुशी हो रही है, असम में दुबारा जाने का मौका मिल रहा है. हम असम के चौतरफा विकास के लिए हमेशा काम करते रहेंगे.”
यहां भी पढ़ें: मैं दो महीने से पूछ रहा हूँ कृषि कानून में काला क्या है, कोई नहीं बता रहा: कृषि मंत्रीे
असम और बंगाल के लिए क्या है सरकार के तोहफे
दौरे से पहले शनिवार पीएम मोदी ने ट्वीट करके कई योजनाओं का एलान किया है. उन्होंने बताया की रविवार शाम मैं हल्दिया पश्चिम बंगाल में रहूँगा. वहां बीपीएल की ओर से निर्मित एलपीजी इम्पोर्ट टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करूँगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत दोभी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन सेक्शन को भी राष्ट्र को समर्पित करूंगा.” एक और ट्वीट करके पीएम मोदी ने बताया कि हल्दिया रिफाइनरी के दूसरे कैटेलिटिक-इसोडेवेक्सिंग यूनिट की नींव भी रखेंगे. इसके अलावा एनएच 41 पर रानीचक, दल्दिया रेल ओवर ब्रिज सह फ्लाइओवर का उद्घान भी किया जाएगा.
यहां भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अगले छह महीने इलेक्ट्रिक वाहनों पर होगा जोर
प्रधानमंत्री ने असम की रैली का ब्यौरा देते हुए ट्वीट करके बताया ‘कल (रविवार) मैं असम के लोगों के बीच रहूंगा. सोनितपुर जिले के धेकियाजुली में ‘असोम माला’ कार्यक्रम को लॉन्च किया जाएगा, जो राज्य के सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा. इस पहल से असम की आर्थिक प्रगति में योगदान मिलेगा और कनेक्टिविटी में सुधार होगा. ट्वीट में पीएम ने बताया, ‘बिश्वनाथ और छाराइदो में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की नींव रखी जाएगी.