दिल्ली (Delhi). बंगाल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम पहुंचे हैं. जहां उन्होंने 1 लाख 6 हजार भूमिहीन लोगों को जमीन के पट्टे बांटे. इस दौरान पीएम ने एक जमसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज मैं यहां आपके साथ आपकी खुशियों में शामिल होने आया हूं क्योंकि आज हमारी सरकार ने असम में अपने एक बहुत बड़े कार्य को अंजाम दिया है. जो लोग असम से हैं और असम से प्यार करते हैं उनको आज उनके हिस्से की जमीन मिली है. हमने असम के लोगों से जो वादा किया था, आज वो पूरा किया है.
जानकारी के अनुसार 2019 में बनाई गई नवीन भूमि योजना के तहत यह जमीन के पट्टे बांटे गए हैं. पीएमओ का कहना है कि सरकार की ओर से यह कदम असम में भूमिहीन लोगों की जमीन की जरूरतों को देखते हुए लिया गया है. राज्य के लोगों को उनके हिस्से की जमीन देकर सरकार ने उन्हें उनका अधिकार प्रदान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा. ‘नवीन भूमि योजना लोगों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब इन परिवारों को भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा और उनके खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर होंगे. ये परिवार इस जमीन के एवज में बैंकों से लोन ले सकेंगे.
वहीं इस दौरान पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार असम को उनकी जरूरतों के आधार पर, सभी जरूरी प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से काम कर रही है. उन्होंने कहा बीते 6 सालों से असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है. असम में सरकार की नीति है कि वह हर क्षेत्र की हर जनजाति को साथ लेकर चले. जिसके कारण ही आज असम शांति और प्रगति के मार्ग पर चल पड़ा है.