भोपाल भारतीय रेल ने भारत का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन शुरू करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को हवाई अड्डे की तरह दिखने वाले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए आने वाले हैं.
मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में अत्याधुनिक हबीबगंज रेलवे स्टेशन को 450 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी मोड में नया रूप दिया गया है. हबीबगंज रेलवे स्टेशन निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी के तहत परिवर्तित होने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है (IRSDC) द्वारा रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया गया है.