दिल्ली: (Delhi) कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध के बीच सोमवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने विपक्ष को जमकर घेरा. इसके साथ ही आंदोलनकारियों से एक गुजारिश भी की. उन्होंने कहा कि एमएसपी था एमएसपी है और एमएसपी रहेगा, किसानों को अपना आंदोलन खत्म करना चाहिए.
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बयान देते हुए कहा कि सदन में आंदोलन को लेकर काफी चर्चा की गई, लेकिन जो मूलभूत बात है उसपर चर्चा की होती तो अच्छा होता. उन्होंने सदन में मनमोहन सिंह का उद्धरण पढ़ते हुए कहा, ‘हमारी सोच है कि बड़ी मार्केट को लाने में जो अड़चनें हैं, हमारी कोशिश है कि किसान को उपज बेचने की इजाजत हो’.
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आंदोलनकारियों की एक नई जमात आ गई है, जो हर आंदोलन में दिखाई देते हैं. हमें ऐसे लोगों की पहचान करते हुए इनसे बचना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, जो भारत को अस्थिर करना चाहते हैं. उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की.