नई दिल्ली: (New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों व टीके लगाने वालों से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2021 की शुरुआत बहुत ही शुभ संकल्पों से हुई है. पीएम मोदी ने काशी के बारे में कहा कि यहां शुभता सिद्धि में बदल जाती है. इस सिद्धि का परिणाम है कि आज विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान हमारे देश में चल रहा है.
पीएम ने कहा कि देश ने स्वयं अपनी स्वदेशी वैक्सीन बनाई है व दुनिया के कई देशों को भी भारत वैक्सीन दे रहा है. उन्होंने कहा कि देश को वैक्सीन देने का पूरा श्रेय डॉक्टर्स व वैज्ञानिकों को जाता है. वैज्ञानिकों ने एक अनजान दुश्मन के खिलाफ वैक्सीन बनाई है. उन्होंने भरोसा दिया कि पूरी वैज्ञानिक प्रक्रिया के बाद ही कोरोना वैक्सीन बनाई गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी वैक्सीन को बनाने के पीछे हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत होती है, जिसमें वैज्ञानिक प्रक्रिया होती है. वैक्सीन के बारे में फैसला करना राजनीतिक नहीं होता. हमने ये तय किया है कि जैसा वैज्ञानिक कहेंगे, हम वैसा ही करेंगे.