दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहनिवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टॉय फेयर 2021 का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान खिलौना निर्माताओं से कम प्लास्टिक, अधिक रिसाइकिल करने योग्य सामग्री का उपयोग करने को कहा है. पीएम कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है, ‘खिलौने एक बच्चे के दिमाग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और बच्चों में साइकोमोटर और संज्ञानात्मक कौशल को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा है कि एक बच्चे के समग्र विकास में खिलौनों के महत्व को ध्यान में रखते हुए भारत खिलौना मेला 2021 आयोजित किया जा रहा. “आज खिलौना मेला के इस अवसर पर हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इस ऊर्जा को आधुनिक अवतार दें, इन संभावनाओं को साकार करें. अगर आज Made in India की डिमांड है तो आज Hand Made in India की डिमांड भी उतनी ही बढ़ रही है”.
यहां भी पढ़ें: दिल्ली में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में लगा एक दमकल कर्मी भी आग में झुलसा
पीएम मोदी बोले- देश ने खिलौना उद्योग को 24 प्रमुख क्षेत्रों में दर्जा दिया है. राष्ट्रीय खिलौना कार्य योजना भी तैयार किया गया है. इसमें 15 मंत्रालयों और विभागों को शामिल किया गया है, ताकि ये उद्योग प्रतियोगी बने, देश खिलौनों में आत्मनिर्भर बनें और भारत के खिलौने दुनिया में जाएं.