दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को क्वॉड के ऑनलाइन समारोह (Quad Leaders Summit) में एक-दूसरे से मिलेंगे. जापान और ऑस्ट्रेलिया भी इन चार देशों के संगठन में शामिल है. व्हाइट हाउस ने भी इस संबंध में एक प्रेस ब्रीफिंग की और मुलाकात की जानकारी दी.
क्वॉड को चाइना उसकी रणनीति घेरेबंदी के तौर पर देखता रहा है. हाल ही में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के साथ चीन का किसी न किसी मुद्दे को लेकर तनाव भी रहा है. मंत्रालय का कहना है कि क्वॉड देशों की पहली लीडरशिप समिट वर्चुअल तरीके से 12 मार्च को आयोजित की जाएगी. मंत्रालय ने कहा कि चारों देशों के नेता साझा हितों वाले क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. साथ ही साथ हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्र, निर्बाध और समग्र नौवहन को सुनिश्चित करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.
यहां भी पढ़ें: DGCA ने पॉयलट और केबिन क्रू के लिए लिया नया फैसला
बता दें कि चारों देश कोविड-19 की महामारी पर चर्चा करेंगे और साथ ही हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में वैक्सीन की सुरक्षित, समान और किफायती रूप में उपलब्धता भी सुनिश्चित करने में संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और जापानी प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले ही फ़ोन पर बातचीत की थी. दोनों नेताओं ने 40 मिनट तक रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की. जापानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सुगा ने हांगकांग और ईस्ट चाइना सी को लेकर चीनी की कार्रवाई पर गंभीर चिंता जताई.