सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स जारी कर दिए हैं. अगर आप भी आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो उससे पहले अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जरूर चेक कर लें. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज भी देश के सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. लगातार 19वें दिन तेल कंपनियों ने ईंधन के रेट्स में बदलाव नहीं किया है.
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है वहीं, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर है.
- कोलकाता में पेट्रोल का रेट 104.67 रुपये और डीजल का भाव 89.79 रुपये प्रति लीटर पर है.
- इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और डीजल की कीमत 91.42 रुपये प्रति लीटर है.