दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में मंगलवार को रिकॉर्ड में वृद्धि दर्ज की गई. भारत का परिवहन ईंधन दिन-प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में, पेट्रोल की कीमत, 85 अंक को पार कर गई, जो 25 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 84.95 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर per 85.20 प्रति लीटर और डीजल 75.13 रुपये प्रति लीटर से समान मात्रा में बढ़ाकर 75.38 प्रति लीटर कर दिया गया.दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम में 24 पैसे की बढ़त हुई थी. इस बीच, मुंबई में संशोधित पेट्रोल और डीजल की कीमतें: liter 91.80 प्रति लीटर और the 82.13 प्रति लीटर थीं. पेट्रोल की वर्तमान दर राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक है, जबकि डीजल मुंबई में महंगा है. दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आयी है.
तेल कंपनियां – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने विदेशी मुद्रा दरों में बदलाव को ध्यान में रखते हुए वैश्विक बेंचमार्क के साथ घरेलू ईंधन की कीमतों को संरेखित किया. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट में पिछले सत्र में 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 54.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि सप्ताह के दौरान भाव 57 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया था.