दिल्ली: (Delhi) कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है. अब पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना जरुरी होगा. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल व पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को नेगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी.
पिछले एक हफ्ते से कोरोना के नए मामलों में 86 फीसदी केस इन्ही 5 राज्यों से हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने ये फैसला किया है. इसे लेकर आज आदेश जारी कर दिया जाएगा. न पांच राज्यों के नोडल ऑफिसर से कहा जाएगा कि वे अपने यहां से दिल्ली जा रहे लोगों की 72 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर धर्मेन्द्र का रिएक्शन, बोले- मजबूरी समझो मेरी, सेंटर में बात की लेकिन बनी नहीं
बता दें, दिल्ली सरकार का ये आदेश 26 फरवरी शुक्रवार आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12 बजे लागू रहेगा. ये आदेश फ्लाइट, ट्रेन व बस से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा. वहीं कार से दिल्ली आने वाले यात्री इससे बाहर रहेंगे यानि अगर आप इन पांच राज्यों से आते हैं तो आपके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट RT-PCR होना जरुरी है.