दिल्ली (Delhi). यशराज मुखाते के नए वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचाया हुआ है. उनके वीडियो Pawri Hori Hai को यूट्यूब पर 95 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यशराज का यह वीडियो दो दिन पहले आया था. जिसके बाद से यह लगातार ट्रेंड हो रहा है.
गौरतलब है कि यशराज मुखाते लॉकडाउन के दौरान अपने वीडियो ‘रसोड़े में कौन था’ के जरीए रातों रात मशहूर हो गए थे. उनके इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 74 मिलीयन व्यूज़ मिल चुके हैं. यशराज का यह वीडियो इंटरनेट पर लगातार कई दिनों तक खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो को लोग आजतक लोग देखना पसंद करते हैं. उनके इस वीडियो के कारण ही यशराज मुखाते आज एक बड़े सेलेब्रिटी के रूप में जाने जाते हैं. इसके बाद से उनके कई वीडियो खूब वायरल हुए थे.
यह भी पढ़ें: आठ महीने पहले की गई गलती युवराज पर फिर पड़ी भारी, दर्ज हुई FIR
बता दें कि यशराज मुखाते पेशे से एक इंजीनियर हैं और औरंगाबाद के रहने वाले हैं. वे म्यूजिक के काफी जानकारी रखते हैं और उसे अलग तरह से पेश करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी बीट्स पर काफी अच्छी पकड़ है. वे अलग-अलग डायलॉग्स पर बीट्स डालकर उसे एक गाने के रूप में बदल देते हैं. उनके कई वीडियोज़ जबरदस्त वायरस हो चुके हैं. हाल ही में उनका बिग बॉस फेम शेहनाज गिल के डायलॉग ‘साड्डा कुत्ता कुत्ता, तुआड्डा कुत्ता टॉमी’ पर बनाया गया वीडियो भी खूब वायरस हुआ था.