दिल्ली: गणतंत्र दिवस के समारोह की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी ने मेट्रो की सेवा में आंशिक बदलाव के दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके अनुसार आज सुबह 6 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों में पार्किंग की सुविधा बंद रहेगी. सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद डीएमआरसी ने मेट्रो सेवाओं में कुछ आंशिक बदलावों की घोषणा की है.
डीएमआरसी की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि हुड्डा सिटी- समयपुर बादली के बीच मेट्रो स्टेशनों के गेट को आंशिक रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. 26 जनवरी को केंद्र सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो में प्रवेश और निकास के लिए स्टेशन के गेट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे, जबकि इस दौरान यात्री केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का उपयोग केवल इंटरचेंज के लिए कर सकेंगे.
पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों के गेट 26 जनवरी को सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेंगे.