दिल्ली : पाकिस्तान की इमरान खान सरकार फिलहाल अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं. रविवार को नेशनल एसेंबली में इमरान सरकार की तरफ से लाए गए विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के पक्ष में कुल 178 वोट पड़े. उन्हें अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम 171 सांसदों की जरूरत थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने सांसद में प्रस्ताव रखा है, जिस पर वोट शुरू होने के बाद इमरान सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें – मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी कार के मालिक ने लिखा था सीएम को पत्र
शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों ने इमरान सरकार के बहुमत चर्चा होने की पूर्व संध्या पर घोषणा की थी कि वे विश्वास मत का बहिष्कार करेंगे. सीनेट चुनाव में उनके उम्मीदवार की जीत हा प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है.