दिल्ली: AIMIM के अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी गुजरात के निकाय चुनाव में भाग लेने के लिए गुजरात पहुंच चुके है. हैदराबाद नगर निगम के बाद अब ओवैसी की नजर गुजरात चुनाव पर है. गुजरात निकाय चुनाव अब राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है.
गुजरात पहुंचने पर AIMIM को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताने पर ओवैसी गुस्सा हो गए . उन्होंने कहा कि मैं राजनीति की लैला हूं. पिछले 20 सालों में गुजरात में कांग्रेस लगातार हारती आ रही है जबकि हमारी पार्टी पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ने जा रही थी. ओवैसी ने भरूच और अहमदाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों को गुजरात में हुए दंगों की याद दिलाई.
ओवैसी ने कहा कि दंगों के बाद वे करीब 25 डॉक्टरों की टीम और 50 लाख रुपये की दवाई लेकर यहां पहुंचे थे. इसके बाद अहमदाबाद और अन्य इलाकों में मेडिकल कैंप लगाकर उनकी टीम ने करीब 10 हजार लोगों की मदद की थी.